Trending Nowदेश दुनिया

Aaj Ka Panchang: जान‍िए 1 नवंबर दिन सोमवार का पंचांग और शुभ मुहूर्त

Panchang 1 November 2021 Monday: 1 नवंबर 2021 दिन सोमवार को कार्त‍िक मास का कृष्ण पक्ष, एकादशी त‍िथि रहेगी 1 बजकर 21 मिनट तक फिर द्वादशी तिथि, शुरू हो जाएगी. पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र होगा 12 बजकर 53 मिनट तक फिर उत्तरफाल्गुनी नक्षत्र शुरू हो जाएगा. आज चंद्रमा सिंह राशि में रहेंगे. भगवान सूर्य तुला राशि में विराजमान हैं. अभिजीत मुहुर्त का समय 11 बजकर 42 मिनट से 12 बजकर 27 मिनट तक रहेगा. राहु काल का समय दोपहर 7 बजकर 56 मिनट से लेकर 9 बजकर 19 मिनट तक है. आज दिशा शूल है- पूर्व दिशा. यानी आज के दिन पूर्व दिशा की यात्रा न करें तो अच्छा रहेगा. आज के अभिजीत मुहुर्त में महत्वपूर्ण कार्य कर लें. इसी तरह राहुकाल में कोई भी शुभ काम न करें. देखें और क्या बता रहे हैं ज्योत‍िषविद् प्रवीण म‍िश्र.

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: