Trending Nowअन्य समाचार

Aaj Ka Panchang 25 Sep: जानें रविवार का संपूर्ण पंचांग, शुभ मुहूर्त व दिशाशूल

Aaj Ka Panchang 25 September 2022: जानें रविवार का पंचांग, जिसमें दिन का शुभ मुहूर्त, दिशाशूल की स्थिति, राहुकाल व गुलिक काल की वास्तविक स्थिति विस्‍तार से ज्ञात होगी।
25 सितम्बर 2022 दिन-रविवार का पंचांग
सूर्योदयः- प्रातः 06:01:00
सूर्यास्तः- सायं 05:59: 00

विशेषः- रविवार को भगवान सूर्य को प्रातः ताम्बे के बर्तन में लाल चन्दन, गुड़ और लाल पुष्प डाल कर अर्घ्य देना चाहिए।
विक्रम संवतः- 2079
शक संवतः- 1944
अयनः- दक्षिणायन
ऋतुः- शरद ऋतु
मासः- आश्विन माह
पक्षः- कृष्ण पक्ष

तिथिः- अमावस्या तिथि 27:25:00 तक तदोपरान्त प्रतिपदा तिथि
तिथि स्वामीः- अमावस्या तिथि के स्वामी पित्र देव हैं तथा प्रतिपदा तिथि के स्वामी अग्निदेव हैं।
नक्षत्रः- उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र 29:56:00 तक तदोपरान्त हस्त नक्षत्र
नक्षत्र स्वामीः- उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र के स्वामी सूर्य देव जी हैं तथा हस्त नक्षत्र के स्वामी चन्द्र देव जी हैं।
योगः- शुभ 09:04:50 तक तदोपरान्त ब्रह्मा

दिशाशूलः- रविवार को पश्चिम दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना आवश्यक हो तो घर से पान या घी खाकर निकलें।
गुलिक कालः- शुभ गुलिक काल 03:13:00 P.M से 04:44:00 P.M तक
राहुकालः- आज का राहुकाल 04:44:00 P.M से 06:14:00 P.M तक
तिथि का महत्वः- इस तिथि में कांसे के पात्र में भोजन करना मना है। यह तिथि पितृ कार्य और शल्य क्रिया के लिए शुभ है।
“हे तिथि स्वामी, दिन स्वामी, योग स्वामी, नक्षत्र स्वामी आप पंचांग का पाठन करने वालों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखना।”

advt_01dec2024
carshringar
Share This: