CG NEWS : बिजली विभाग की प्रताड़ना से युवक ने की आत्महत्या, छन्नी साहू ने परिजनों से मिलकर मांगा 50 लाख मुआवजा

Date:

CG NEWS: A young man committed suicide due to harassment by the electricity department

खुज्जी/डोंगरगढ़। बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की कथित प्रताड़ना से रामपुर निवासी युवक शेष साहू ने डोंगरगढ़ रेलवे ट्रैक पर कटकर आत्महत्या कर ली। शेष साहू लंबे समय से बिजली बिल कलेक्शन का काम कर रहा था और कल्लूबंजारी के बिजली विभाग कार्यालय में पदस्थ था।

परिजनों के मुताबिक, विभाग में कार्यरत एक लाइनमैन ने कुछ समय पहले अपने घर में स्वास्थ्य संबंधी समस्या बताकर शेष साहू से 4 लाख रुपये से अधिक की बिल वसूली राशि उधार ली थी और जल्द लौटाने का वादा किया था। लेकिन लाइनमैन ने राशि लौटाने से इनकार कर दिया, उल्टा शेष साहू को जान से मारने की धमकी तक दे डाली।

दूसरी तरफ, बिजली विभाग ने शेष साहू का पक्ष सुने बिना ही राशि गबन के आरोप में एफआईआर दर्ज कराने थाने में लिखित शिकायत दे दी। इससे युवक गहरी मानसिक परेशानी में चला गया और अंततः उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।

छन्नी साहू पहुँचीं घर, कहा “दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो, परिवार को मिले न्याय”

घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र की पूर्व विधायक छन्नी साहू मृतक के गांव रामपुर पहुँचीं और शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की। परिजनों ने उनसे न्याय की मांग की, जिस पर छन्नी साहू ने कहा कि वे अंतिम न्याय तक परिवार के साथ खड़ी रहेंगी।

उन्होंने कहा—

“बिजली विभाग और उसके कर्मचारियों की प्रताड़ना के कारण एक युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी। सरकार मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा दे, साथ ही परिवार के एक सदस्य को विभाग में नौकरी प्रदान करे।”

उन्होंने यह भी मांग की कि शेष साहू को प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले संबंधित बिजली विभाग के कर्मचारियों पर सख़्त कार्रवाई की जाए।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related