प्रयागराज पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत कुल 177 लोग, देखें वीडियो

Date:

रायपुर/यूपी। छत्तीसगढ़ सरकार आज प्रयागराज के दौरे पर हैं। राज्यपाल रामेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और मंत्रीगण संगम नगर पहुंचे हैं। विशेष विमान के जरिए कुल 177 लोग रायपुर से उड़ान भरे हैं। इनमें सरकार के मंत्रियों के परिवार, सांसदों और विधायकों की पत्नी भी शामिल है। इसके अलावा कांग्रेस के 7 विधायक भी शामिल है।

सीएम साय ने ‘एक्स’ पर तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा चलत बिमान कोलाहल होई। जय रघुबीर कहइ सबु कोई। तीर्थराज प्रयाग के त्रिवेणी संगम में पुण्य स्नान करने और समस्त प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना के लिए महाकुंभ की ओर प्रस्थान। इससे पहले एयरपोर्ट पर रवाना होने से पहले सीएम ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में शामिल होने का न्योता दिया था।

वहां छत्तीसगढ़ के लिए एक विशेष पवेलियन स्थापित किया गया है, जहां राज्य के लोगों के लिए खाने और रहने की उचित व्यवस्था की गई है। कांग्रेस विधायकों के महाकुंभ में शामिल होने को लेकर उन्होंने कहा कि कुछ विधायक हमारे साथ जा रहे हैं।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related