
सूर्य की उपासना का महापर्व छठ आज से नहायखाय के साथ आरंभ हो चुका है। घरों में छठ पर्व की तैयरियां भी जोरों शोरों से जारी है। इस बीच आज लोकतंत्र के महापर्व पर भी छठ की छठा दिखाई दी। दरअसल आज विधानसभा चुनाव के दौरान अंबिकापुर के आदर्श मतदान पर छठ पूजा का थीम पर तैयार किया गया है।छठ पूजा थीम पर सुसज्जित इस मतदान केंद्र का साज-सज्जा देख मतदाताओं में भी उल्लास देखा जा रहा है। सरगुजा कमिश्नर शिखा सिंह राजपूत, कलेक्टर कुंदन कुमार पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा के साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने मतदान से पहले शासकीय राजमोहिनी देवी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छठ पूजा थीम पर सुसज्जित आदर्श एवं संगवारी मतदान केंद्र क्रमांक 125 में मतदान सम्बन्धी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही मतदाताओं के लिए बनाए गए मेरा वोट मेरा भविष्य सेल्फी ज़ोन में सेल्फी लेकर लोगों से मतदान की अपील की।