Home Trending Now गोली मारकर कारोबारी की हत्या के कुछ घंटे बाद ही राजधानी में...

गोली मारकर कारोबारी की हत्या के कुछ घंटे बाद ही राजधानी में एक और बड़ी वारदात…प्रेमी ने राजधानी के होटल में प्रेमिका का पहले किया मर्डर…फिर खुद भी फांसी से झूल गये

0

रायपुर |  गोली मारकर कारोबारी की हत्या के कुछ घंटे बाद ही राजधानी में एक और बड़ी वारदात हो गयी। रायपुर में एक होटल के कमरे में पहले प्रेमी ने प्रेमिका को चाकू से गोदा और फिर खुद भी फांसी से झूल गया। घटना पचपेड़ी नाका के एक होटल की है। जिस होटल मे ये वारदात हुई है, वो राजेंद्र नगर इलाके का TANDOOR-3 ढाबा है। घटना तड़के की बतायी जा रही है। प्रेमी होटल का शेफ बताया जा रहा है, जिसका होटल की ही एक कर्मचारी के साथ प्रेम संबंध था। दोनों कई बार साथ-साथ देखे गये थे। जानकारी के मुताबिक होटल मालिक ने कर्मचारियों को होटल में ही कमरा दे रखा था। आज तड़के युवक अपनी प्रेमिका के कमरे में आया। माना जा रहा है कि इसी दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद तैश में आकर युवक ने प्रेमिका को धारदार हथियार से गोद दिया, जिसके बाद वो लहुलुहान होकर गिर पड़ी। इधर प्रेमिका को मृत देख युवक ने भी प्रेमिका के शव के बगल में ही खुद को फांसी लगा लगी।युवक नेपाल का रहने वाला है, जबकि लड़की महासमुंद की रहने वाली बतायी जा रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version