तमिलनाडु से आए किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने की सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात, और साथ में स्वयं के खेतों से उगाए गन्ना, गुड़, कटहल और काजू की टोकरी लेकर आए।

Date:

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम उनके निवास कार्यालय में कावेरी नदी किसान संरक्षण समिति तमिलनाडु (Delegation of farmers from Tamil Nadu)के कृषक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. उन्होंने मुलाकात के दौरान खुद के खेतों से उगाए गन्ना सहित गुड़, कटहल, काजू की टोकरी भेंट की. मुख्यमंत्री बघेल ने उत्साह के साथ मौके पर ही गुड़ आदि का स्वाद चखा और सराहना की. प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री बघेल को तमिलनाडु में विशिष्ट सम्मान वाली चंदन की माला पहनाकर उनका सम्मान किया गया.


कृषक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम की तारीफ की: मुख्यमंत्री बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में किसानों की उन्नति के लिये चलाये जा रहे विभिन्न किसानोन्मुखी योजनाओं को लेकर तमिलनाडु के कृषक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम की तारीफ की. इस दौरान विशेष रूप से तमिलनाडु से आये कृषकों द्वारा छत्तीसगढ़ में संचालित राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना सहित कृषकों की उन्नति संबंधी विभिन्न योजनाओं को किसानों के हित में बताया.धान का सबसे अधिक मूल्य मिल रहा: मुख्यमंत्री बघेल को प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि छत्तीसगढ़ में किसानों को उनके फसल धान का सबसे अधिक मूल्य मिल रहा है, जो देश के अन्य राज्यों की तुलना में सबसे अधिक है. यह राज्य सरकार द्वारा किसानों के उत्थान और उनके हित में एक महत्वपूर्ण और सराहनीय कदम है. इसी तरह गोधन न्याय योजना से पशुपालक कृषकों को गोबर जैसी चीज से भी आमदनी हो रही है.

राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला का छत्तीसगढ़ में आयोजन: मुख्यमंत्री से चर्चा के दौरान तमिलनाडु के प्रतिनिधमंडल ने छत्तीसगढ़ में चलाये जा रहे कृषि उन्मुखीकरण योजनाओं से प्रभावित होकर उनसे इससे संबंधित राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला का छत्तीसगढ़ में आयोजन के लिये आग्रह किया. उन्होंने बताया कि इससे देशभर से अन्य राज्यों के कृषक अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर योजनाओं का भरपूर लाभ उठा सकते हैं.किसानों को गन्ने का सर्वाधिक समर्थन मूल्य दिया जा रहा: प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में किसानों को गन्ने में सर्वाधिक समर्थन मूल्य दिया जा रहा है. इसके साथ ही विभिन्न योजनाएं शासन द्वारा चलाई जा रही है. वह सराहनीय है. प्रदेश में धान के किसानों को समर्थन मूल्य के अलावा राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत पैसे दिए जा रहे हैं. 9 हजार रुपये प्रति एकड़ की इनपुट सब्सिडी और धान के अलावा अन्य फसल की खेती करने वाले किसानों को 10 हजार प्रति एकड़ की दर से सब्सिडी देने की योजना की प्रशंसा उन्होंने की.


गौठानों का किया भ्रमण: इस विषय  गौठानों का किया भ्रमण: इस विषय में मीडिया से कृषि विभाग के संयुक्त संचालक कपिलदेव दीपक ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य गन्ने के किसानों से सर्वाधिक समर्थन मूल्य पर गन्ने की खरीदी करती है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में गन्ने के एरिया का रिकवरी प्रतिशत भी सर्वाधिक 10.56 प्रतिशत है. प्रतिनिधिमंडल अपने तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बाड़ी के अंतर्गत बने गौठानों में भ्रमण कर वहां कार्यरत स्व सहायता समूह की महिलाओं की कार्यशैली एवं उनको होने वाले लाभ से भी अवगत होंगे.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related