बिलासपुर : सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत रतनपुर स्थित महामाया पब्लिक हायर सेकेंडरी विद्यालय में ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्वविद्यालय रतनपुर द्वारा विद्यार्थियों के लिए एक प्रभावशाली सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों एवं युवाओं में सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा सुरक्षित, जिम्मेदार और अनुशासित यातायात व्यवहार को प्रोत्साहित करना रहा।कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्राचार्या रीमा महावर के स्वागत उद्बोधन से हुई। उन्होंने कहा कि आज के समय में सड़क दुर्घटनाएँ एक गंभीर सामाजिक समस्या बनती जा रही हैं, जिनमें अधिकांश पीड़ित युवा वर्ग और स्कूली छात्र होते हैं। ऐसे में बच्चों को प्रारंभ से ही यातायात नियमों की सही जानकारी देना अत्यंत आवश्यक है।
ब्रह्माकुमारीज़ की ओर से उपस्थित वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके रुखमणी दीदी ने सरल और प्रभावी शब्दों में विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के मूल नियमों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट का उपयोग, ज़ेब्रा क्रॉसिंग से सड़क पार करना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करना तथा तेज गति से वाहन न चलाना जैसे छोटे-छोटे नियम जीवन को सुरक्षित बना सकते हैं। वक्ताओं ने यह भी कहा कि सड़क पर अनुशासन केवल कानून का पालन नहीं, बल्कि स्वयं और दूसरों के जीवन के प्रति हमारी जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को यह समझाया गया कि मन की एकाग्रता और संयम के बिना सुरक्षित वाहन चलाना संभव नहीं है। ब्रह्माकुमारीज़ के प्रतिनिधियों ने राजयोग ध्यान के माध्यम से मन को शांत, संतुलित और सजग रखने की विधि बताते हुए कहा कि जब मन शांत होता है, तो निर्णय सही होते हैं और दुर्घटनाओं की संभावना कम हो जाती है।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और अपने परिवार व समाज को भी इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन ने ब्रह्माकुमारीज़ संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी ऐसे नैतिक, सामाजिक और जीवनोपयोगी विषयों पर सहयोग मिलता रहेगा।
