छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : बारात में डांस कर रहे थे नक्सली, आ धमकी फोर्स, 4 हार्डकोर माओवादी गिरफ्तार

Date:

Naxalites were dancing in the procession, threatened force, 4 hardcore Maoists arrested

राजनांदगांव। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में फोर्स को बड़ी सफलता मिली है। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले की सीमा में समारोह में शामिल होने पहुंचे 4 हार्डकोर नक्सलियों को पुलिस ने दबोच लिया। गिरफ्तार माओवादियों पर कुल 18 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। पकड़े गए नक्सलियों में एक महिला नक्सली भी शामिल हैं। सभी एक नक्सल समर्थक के शादी समारोह में शामिल होने आए थे। गिरफ्तार नक्सली कई बड़ी वारदातों में शामिल रहे हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 21 अप्रैल की शाम भामरागढ़ क्षेत्र के नेलगोंडा गांव में एक शादी समारोह था। मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ नक्सली कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं। सूचना पर पुलिस की सी-60 के जवानों ने पूरे गांव की घेराबंदी कर 4 हार्डकोर नक्सलियों को विवाह घर से गिरफ्तार कर लिया। जिस समय पुलिस गांव पहुंची उस समय बारात में कुछ नक्सली डांस कर रहे थे।

गढ़चिरोली एसपी अंकित गोयल ने बताया कि नेलगोंडा गांव से 4 हार्डकोर नक्सली नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार माओवादियों में बाबू उर्फ रामजी दोघे (30 वर्ष) एरिया कमेटी मेंबर कंपनी नंबर-10 है। बाबू पर 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था। इसी तरह मानिक गावड़े (34 वर्ष) मारुति गट्टा दलम में बतौर एरिया कमेटी के मेंबर के तौर पर काम कर रहा था, उस पर 6 लाख रुपये, सुमन और अजीत पर 2-2 लाख रुपये का इनाम घोषित था। टीसीओसी कैंप के दौरान नक्सलियों की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी सफलता मान रही है।

गिरफ्तार माओवादियों की पहचान भरत मैनू हिचामी, मानिक गावड़े, रामजी दोघे वड्डे और सुमन कुड़यामी के रूप में हुई है। सभी लंबे समय से माओवादी संगठन के लिए काम कर रहे थे और फोर्स को नुकसान पहुंचाने सहित लूट, हत्या, आगजनी की घटनाओं में सामिल रहे हैं।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG Naxal Encounter: मुठभेड़ में बड़े कैडर के 2 नक्सली ढेर, 30 किलो के 2 IED बम बरामद कर किया गया नष्ट

CG Naxal Encounter: बीजापुर। छत्तीसगढ़ के कोर नक्सल क्षेत्र...

अमेरिका से वापस भारत लाई जाएंगी चोरी हुई शिव नटराज समेत तीन कांस्य मूर्तियां

नई दिल्ली। अमेरिका के वाशिंगटन स्थित स्मिथसोनियन नेशनल म्यूजियम...

CG NEWS: कवर्धा SP के आरोपों से सियासी तूफान, दीपक बैज बोले– SC-ST अफसरों के साथ अन्याय

CG NEWS: रायपुर। कवर्धा के पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र छवई...