मासूम बच्चों से गुलजार रहने वाली आंगनबाड़ी केंद्र में एक साल से कार्यकर्ता एवं सहायिका की नियुक्ति नहीं

मैनपुर। छोटे बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा के साथ ही पौष्टिक पूरक पोषण आहार शिशु वती एवं गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक पोषण आहार, चिकित्सा सलाह, टीकाकरण के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन किया जा रहा है। बच्चों के किलकारियां अठखेलियां से पूरा मोहल्ले गुंजायमान होता है। लेकिन दुर्भाग्य है हम ऐसे आंगनबाड़ी केंद्र के हालात को बताने जा रहे हैं जिससे आप भी चौंक जाएंगे।विकासखंड मुख्यालय मैनपुर से लगभग 28 किलोमीटर की दूरी पर बसा ग्राम पंचायत भूतबेडा़ के आश्रित ग्राम मोंगराडीह में शासन प्रशासन के द्वारा आंगनबाड़ी भवन तो बना दिया गया है। लेकिन एक साल से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के नियुक्ति नहीं किए जाने के कारण वहां के मासूम बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा,पूरक पोषण आहार, टीकाकरण सहित शिशु वती एवं गर्भवती महिलाओं को संबंधित विभाग से कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। और तो और आंगनबाड़ी भवन के अंदर गर्भवती माताओं को दी जाने वाली मुख्यमंत्री महतारी जतन योजना, रेडी टू ईट फूड एक्सपायरी डेट वाला बोरा में पढ़ा हुआ है जिसे कोई बांटने वाला नहीं है। जिसके कारण वैसा ही पड़ा हुआ है। धोखे से कोई उसे सेवन कर ले तो अनहोनी घटनाओं से भी इंकार नहीं किया जा सकता। रेडी टू ईट पैकेट को बांटने वाला कोई नहीं है तो भला कैसे अन्य योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को मिलता होगा समझा जा सकता है।
इस संबंध में ग्राम पंचायत भूतबेड़ा के सरपंच अजय कुमार नेताम ने बताया कि आँगनबाड़ी केंद्र मोंगराडीह मे पुराने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका स्वयं से कार्य मुक्त हो जाने के कारण नया नियुक्ति के लिए विगत साल भर पूर्व पंचायत क्षेत्र के लोगों के द्वारा कार्यकर्ता एवं सहायिका के लिए आवेदन फॉर्म विभाग में जमा किया गया है। पूरी प्रक्रिया हो जाने के बाद भी साल भर से कार्यकर्ता एवं सहायिका के नियुक्ति नहीं होने कारण आंगनबाड़ी केन्द्र मे पूरी तरह से ताला लगा हुआ है। जिसके कारण आंगनबाड़ी केंद्रों से संचालित होने वाली तमाम योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को नहीं मिल पा रहा है।
नया नियुक्ति तत्काल किए जाने मांग को लेकर कई बार जनपद एवं संबंधित विभाग में चक्कर भी लगाया गया लेकिन इस दिशा में कोई पहल आज तक नहीं हो पाई जिसका मुझे खेद है। जिले के कलेक्टर,ए.डी.एम मैनपुर को इस दिशा में पहल के लिए सरपंच ग्राम पंचायत भूतबेडा समस्त ग्राम वासियों के साथ निवेदन किया है।