देश की एक लोकसभा और चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों की काउटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. शुरुआती रुझानों में बंगाल में एक लोकसभा और एक विधानसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस आगे चल रही है. यहां की आसनसोल लोकसभा सीट पर शत्रुघ्न सिन्हा टीएमसी के उम्मीदवार हैं. जबकि बाबुल सुप्रियो यहां की बालीगंज विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं. इनके अलावा छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और बिहार की एक-एक विधानसभा सीट के नतीजे भी आज आ रहे हैं. इन सीटों पर 12 अप्रैल को मतदान हुआ था.पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट से टीएमसी के प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा 6500 वोट से लीड कर रहे हैं. बालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए जारी वोटों की काउंटिंग में तीसरे राउंड के बाद बाबुल सुप्रियो 4676 वोट से आगे हैं. तीसरे राउंड की काउंटिंग के बाद बाबुल सुप्रियो को 9751, सीपीआईएम प्रत्याशी को 5075, कांग्रेस प्रत्याशी को 2186 और बीजेपी प्रत्याशी को 521 वोट मिले हैं.