Trending Nowशहर एवं राज्य

खैरागढ़ उपचुनाव: दूसरे राऊंड में 2557 वोट से कांग्रेस आगे

राजनांदगांव/खैरागढ़ उपचुनाव। दूसरे राऊंड में कांग्रेस 2557 वोट से आगे है. जिले के बीज निगम परिसर स्थित हॉल में मतगणना हो रही है। हॉल में कुल 14 टेबल लगाए गए, जिनपर तीन-तीन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। मतगणना के कुल 21 राउंड होंगे। बीजेपी के कोमल जंघेल और जेसीसीजे के उम्मीदवार नरेंद्र सोनी पीछे चल रहे हैं। बता दें कि उपचुनाव में 77.84% मतदान हुआ है। खैरागढ़ में जब से उपचुनाव का ऐलान हुआ। तब से सियासी संग्राम पूरे जोरों पर रहा। आज इस संग्राम के नतीजे की बारी है। आज खैरागढ़ के रण का रिजल्ट आने वाला है।

Share This: