Bollywood News : सोनी राजदान ने किया इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट, लिखा – बेटे के साथ परिवार भी मिला

Bollywood News : आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की शादी के बाद सोशल मीडिया (social media)पर उनको खूब बधाइयां मिल रही हैं। उनके फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं। कपल को बॉलीवुड से कई लोगों ने बधाइयां दी हैं। अब आलिया की मां सोनी राजदान का पोस्ट भी वायरल है। उन्होंने आलिया और रणबीर (Alia and Ranbir)की तस्वीर (visual)के साथ बहुत प्यारा मैसेज लिखा है। इसमें बताया है कि कैसे उन्होंने बेटी नहीं खोई और बेटा भी पा लिया। इसके साथ ही सोनी राजदान ने अपनी बेटी दामाद(daughter son-in-law) को आगे के सफर के लिए शुभकामनाएं और बेस्ट विशेज दी हैं।बेटी आलिया के मिसेज रणबीर कपूर बनने के बाद उनकी मां सोनी राजदान ने इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट लिखा है। सोनी ने लिखा है, लोग कहते हैं, जब आपको बेटा मिलता है तो आप बेटी खो देते हैं। मैं कहती हूं, हमें बेहतरीन बेटा मिला, एक प्यारी फैमिली मिली और मेरी प्यारी खूबसूरत बेबी गर्ल हमारे साथ हमेशा है। रणबीर और आलिया तुम्हें आगे के सफर में ढेर सारा प्यार, रोशनी और खुशियां मिलें।
खूब मिल रहीं सोशल मीडिया पर बधाइयां
सोनी के इस पोस्ट पर ईशान खट्टर, नीना गुप्ता, , रिया चक्रवर्ती सहित कई लोगों ने बधाई दी है। वहीं करीना, करिश्मा और रिद्धिमा जो कि अब आलिया की ननद बन चुकी हैं, उन्होंने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करके नई जोड़ी को बधाई दी।