Pradhan Mantri Sangrahalaya: पीएम मोदी आज करेंगे प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन, जानें म्यूजियम से जुड़ी खास बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज डॉ भीमराव अंबेडकर( dr bhimrao ambedkar) की 131 वीं जयंती पर प्राइम मिनिस्टर म्यूजियम का उद्घाटन करेंगे। आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान म्यूजियम का उद्घाटन सुबह करीब 11 बजे किया जाएगा।
2018 में हुई शुरूआत
करीब 271 करोड़ रुपये की लागत से बने इस म्यूजियम में देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू( nehru) से लेकर मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( prime minister) सभी प्रधानमंत्रियों के जीवन दर्शन को विस्तार से संग्रहित किया गया है। केंद्र सरकार ने इसे 2018 में मंजूरी दी थी। चार साल के भीतर ये बनकर तैयार हो गया।
करीब 10 हजार वर्ग मीटर की जमीन( land) पर बना
ये संग्रहालय नेहरू म्यूजियम में करीब 10 हजार वर्ग मीटर की जमीन पर बना है। भारत के संविधान को भी प्रधानमंत्री( prime minister) संग्रहालय में जगह दी गई है। ये संग्रहालय आजादी के बाद भारत की कहानी को अपने प्रधानमंत्रियों के जीवन और योगदान के जरिये बताएगा। इसमें भविष्य के सभी प्रधानमंत्रियों के लिए भी पर्याप्त जगह है।
म्यूजियम से जुड़ी बड़ी बातें( important)
दिल्ली ( delhi)के तीन मूर्ति एस्टेट में स्थित म्यूजियम अब तक के सभी 15 भारतीय प्रधानमंत्रियों के जीवन और समय तथा उनके योगदान को प्रदर्शित करेगा।
कई पूर्व प्रधानमंत्रियों से संबंधित कलेक्शन होंगे। यहां पूर्व प्रधानमंत्रियों की दुर्लभ तस्वीरें, भाषण, वीडियो क्लिप, समाचार पत्र, इंटरव्यू ( interview)और मूल लेखन प्रदर्शित किए जाएंगे।इसका उद्देश्य युवा पीढ़ी( young youth) को नेतृत्व, दूरदृष्टि और सभी प्रधानमंत्रियों की उपलब्धियों के बारे में संवेदनशील बनाना और प्रेरित करना है।