Trending Nowशहर एवं राज्य

आप पार्टी से राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक आयेंगे बिलासपुर, रोड शो के जरिए दिखाएंगे ताकत, कई नामी ग्रहण करेंगे AAP Party की सदस्यता

आप पार्टी के राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक बिलासपुर पहुंचेंगे. वे इस दौरान बिलासपुर में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करंगे. संदीप पाठक रोड शो के माध्यम से आप पार्टी के लिए प्रचार करेंगे और पार्टी के सिद्धांतों की जानकारी देंगे. माना जा रहा है कि उनकी इस यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में नए कार्यकर्ता पार्टी की सदस्यता भी लेंगे.पंजाब में एकतरफा बहुमत के साथ सरकार बनाने वाली आम आदमी पार्टी ने मुंगेली के संदीप पाठक को पार्टी की ओर से राज्यसभा सदस्य बनाया है. पार्टी के पंजाब में सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले मुंगेली के लोरमी के रहने वाले डॉ संदीप पाठक का छत्तीसगढ़ दौरा होने जा रहा है।

पाठक 17 अप्रैल को रायपुर में आ रहे है और 18 अप्रैल को बिलासपुर का दौरा करेंगे. राज्यसभा सदस्य पाठक अपने बिलासपुर दौरे के दौरान यहां रोड शो भी करने वाले हैं. आप पार्टी बिलासपुर की सीनियर लीडर प्रियंका शुआ से मिली जानकारी के अनुसार संदीप पाठक रोड शो करेंगे. हालांकि अभी रोड शो का रूट तैयार नहीं हुआ है. लेकिन वे रोड शो करने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि संदीप पाठक प्रवास के दौरान जिले और दूसरे जिले के कई नेताओं को आप पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण करवाएंगे।पंजाब में सरकार बनाने के बाद आप पार्टी अन्य राज्यों की ओर रुख कर रही है. ऐसे में डॉ संदीप पाठक छत्तीसगढ़ में आप पार्टी की लीडरशिप के तौर पर देखे जा सकते हैं. आप पार्टी ने छत्तीसगढ़ में सियासत का नया चेहरा तलाशना शुरू कर दिया है. डॉ संदीप पाठक का ये दौर सियासी गलियारों में अहम माना जा रहा है.छत्तीसगढ़ के मुंगेली के रहने वाले संदीप पाठक आईआईटी किये हुए हैं. वे मुंगेली के बटहा गांव के रहने वाले हैं. संदीप के आने पर जहां बिलासपुर के लोगों मे खुशी देखी जा रही है. वहीं मुंगेली जिले के लोगों मे दोहरी खुशी है.

Share This: