
बाजार। एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के मर्जर की खबर के बाद शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी दिख रही है। सेंसेक्स 1203.11 अंकों की बंपर उछाल के साथ 60,479.80 पर पहुंच गया है, जबकि निफ्टी 325.80 अंक उछल कर 17,996.25 एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के मर्जर की खबर के बाद शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी दिख रही है। सेंसेक्स 1203.11 अंकों की बंपर उछाल के साथ 60,479.80 पर पहुंच गया है, जबकि निफ्टी 325.80 अंक उछल कर 17,996.25 के स्तर पर है। हालांकि निफ्टी आज 18003 का स्तर भी छू चुका है। एचडीएफसी 14.54 फीसद और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 11 फीसद से अधिक की तेजी दिख रही है :15 बजे: शेयर बाजार की शुरुआत आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को धमाकेदार रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार सुबह सवा नौ बजे 548 अंकों की उछाल के साथ 59824 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी ने भी आज कारोबार की बंपर शुरुआत हरे निशान के साथ की। प्रीओपनिंग में सेसेक्स 60000 के स्तर को पार गया था।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 790.61 अंकों के फायदे के साथ 60,067.30 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी 159 अंकों की बढ़त के साथ 17830 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी टॉप गेनर में शामिल एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लाइफ, अडानी पोर्ट्स और बजाज फिनसर्व में जोरदार तेजी दिख रही है। वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा, इन्फोसिस, ओएनजीसी, कोटक बैंक, श्रीसीमेंट टॉप लूजर में हैं।