रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के महामंत्री महेश देवांगन ने आज पार्टी की ओर से एक महत्वपूर्ण परिपत्र जारी करते हुए कहा छत्तीसगढ़ राज्य के एकमात्र मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय राजनीतिक दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के द्वारा दिनांक 21 मार्च की शाम 5 बजे पार्टी संसदीय बोर्ड की आवश्यक बैठक होगी।
इसमें खैरागढ़ उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए रणनीति बनाई जाएगी। इसके पूर्व पार्टी के 21 दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी जाएगी। साथ ही सदस्यता अभियान सहित विभिन्न विषयों पर मंथन किया जाएगा।

