रायपुर। महापौर ने आज सामान्य सभा की बैठक में नगर निगम रायपुर का बजट पेश किया। विपक्ष की गैर मौजूदगी में मेयर ने 1475 करोड़ रुपए का बजट पेश किया। नगर निगम के बजट में आपदा राहत निधी के लिए 10 करोड़ का प्रावधान किया गया है। आवास योजना के लिए 3 सौ 10 करोड़, अमृत मिशन योजना के लिए 1 सौ 99 करोड़ रूपए, सॉलिड वेस्ट डोर टू डोर कलेक्शन के लिए 42 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इसके पहले रायपुर नगर निगम में मंगलवार को सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई।बैठक शुरू होते ही भजपा के पार्षदों ने सम्पतिकर, यूजर चार्ज और गोलबाजार के मामले को लेकर सभापति से जबाब मांगने के लिए निवेदन किया, लेकिन जवाब नहीं मिला तो भजपा के पार्षदों ने नारेबाजी कर हंगामा शुरू कर दिया। भाजपा के आठ पार्षदों ने टेबल के ऊपर खड़े होकर हंगामा करने करने लगे। इसपर सभापति ने आठों पार्षदों के निलंबित कर दिया था।