Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़ में पोहा पर मंडी टैक्स घटेगा, सदन में मंत्री चौबे का ऐलान

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पोहा पर मंडी टैक्स घटेगा, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने सदन में इस बात की घोषणा की है। धान पर मंडी शुल्क पाँच फ़ीसदी लिए जाने के मसले पर ध्यानाकर्षण प्रस्तुत किया गया था।

विपक्ष ने छत्तीसगढ़ की कृषि मंडी में धान पर मंडी शुल्क पाँच फ़ीसदी को अत्यधिक बताते हुए ध्यानाकर्षण प्रस्तुत कर इसे पूर्ववत किए जाने की माँग रखी थी। भाजपा शासनकाल में यह मंडी शुल्क एक फ़ीसदी था।

कुछ देर इस विषय पर बहस के बाद मंत्री रविंद्र चौबे ने सदन में घोषणा की -“पोहा को लेकर मंडी टैक्स कम होगा.. और आदेश इसी वित्तीय सत्र में जारी होगा” विदित हो छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक पोहा मिलें हैं।

Share This: