SC ने राजीव गांधी के हत्या के दोषी एजी पेरारिवलन को दी जमानत, 30 साल से जेल में है बंद
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को राजीव गांधी हत्यारे जमानत दी गई है है। जबकि भारत के राष्ट्रपति के समक्ष अपनी आजीवन कारावास की छूट के लिए उनकी याचिका लंबित है।
एससी आदेश के अनुसार, पेरारिवलन को रिलीज की शर्तों का पालन करना होगा और हर महीने स्थानीय पुलिस अधिकारी के सामने रिपोर्ट करना होगा।
उन्हें पुलिस को रिपोर्ट करने के बिना चेन्नई से लगभग 100 किमी दूर अपने मूल गांव, झारहलपेटाई को छोड़ने की भी अनुमति नहीं है।
पेरारिवलन राजीव गांधी हत्या के मामले के संबंध में एक जीवन की सजा दे रहा है। 30 साल से जेल में बंद है।