Trending Nowशहर एवं राज्य

जिन्दल चिल्ड्रन होम का मुख्यमंत्री बघेल ने किया लोकार्पण

जेएसपीएल चेयरमैननवीन जिन्दल के जन्मदिन पर अनाथ बच्चों के लिए तमनार में जिन्दल चिल्ड्रन होम
00 सामाजिक विकास में उद्योगों की बड़ी भूमिका : भूपेश
रायपुर। 
कोविड और अन्य विपदाओं में अपने माता-पिता और परिजनों को खोने वाले बेसहारा बच्चों के लिए जेएसपीएल की सेवा शाखा जेएसपीएल फाउंडेशन द्वारा तमनार में बनाए गए दो जिन्दल चिल्ड्रन होम्स का लोकार्पण आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया। चेयरमैन  नवीन जिन्दल को जन्मदिन की बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के विकास में उद्योगों की बड़ी भूमिका है और मुझे खुशी है कि  प्रदेश के अग्रणी उद्योग समूह के रूप में जेएसपीएल अपनी इस जिम्मेदारी को पूरी प्रतिबद्धता से निभा रहा है। कोरोना महामारी के कठिन दौर में समूह ने न सिर्फ छत्तीसगढ़, बल्कि पूरे देश में लोगों तक ऑक्सीजन पहुंचाई।
ऑनलाइन हुए इस आयोजन में मुख्यमंत्री बघेल ने रायपुर से रिमोट का बटन दबाकर दोनों जिन्दल चिल्ड्रन होम्स लोकार्पित किये। इस अवसर पर नवीन जिन्दल ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन ने त्वरित गति से इस योजना की मंजूरी दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के मार्गदर्शन में प्रयास किया जाएगा कि चिल्ड्रन होम्स में बच्चों को प्यार देने में कोई कमी न हो।  शालू जिन्दल की सलाह पर इसकी स्थापना की गई है। उन्होंने बुजुर्गों के लिए वृद्धाश्रम निर्माण का भी संकेत दिया।जेएसपीएल फाउंडेशन की चेयरपर्सन  शालू जिन्दल ने इस अवसर पर कहा कि हम देशभर में 20 लाख से अधिक परिवारों का सहयोग कर रहे हैं। प्रतिदिन 5 हजार से अधिक बच्चों को पौष्टिक आहार, 1.80 लाख बेटियों को एनीमिया से मुक्ति और आशा-द होप के माध्यम से 5 हजार से अधिक बच्चों के पुनर्वास में हमें सफलता मिली है। तमनार में बालक-बालिकाओं के लिए अलग-अलग बने जिन्दल चिल्ड्रन होम में 50-50 बेड की व्यवस्था की गई है, जहां उन्हें सभी सुविधाएं दी जाएंगी और कुशल बनाया जाएगा। उन्होंने रवा अकादमी का भी धन्यवाद किया, जो इस केंद्र का संचालन करेगा।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव  भुवनेश यादव, कलेक्टर रायगढ़  भीम सिंह, पुलिस अधीक्षक रायगढ़  अभिषेक मीणा ने भी आयोजन में शिरकत की।
जेएसपीएल के चेयरमैन  नवीन जिन्दल के जन्मदिन पर आज मशीनरी डिवीजन में मेडिकल कैम्प व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसके अलावा मंदिर में  जिन्दल की दीर्घायु के लिए पूजा-अर्चना की गई। जिन्दल कॉलोनी के बच्चों और महिलाओं ने इस पर केक काटकर चेयरमैन  जिन्दल का जन्मदिन मनाया।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: