महामाया पहाड़ पर अवैध कब्जा… प्रशासन द्वारा नहीं रोका गया तो आगामी पांच 10 साल में यह पूरा क्षेत्र जंगल विहीन होकर चट्टानी इलाकों में बदल जावेगा : आलोक दुबे

अम्बिकापुर: इस जांच रिपोर्ट के बाद मेरे द्वारा लगाए आरोप जांच में प्रमाणित पाए गए कांग्रेस के लोग वोट बैंक की खातिर पूरे हरे-भरे महामाया पहाड़ पर अवैध कब्जा करवा रहे हैं अगर इसको शक्ति से प्रशासन द्वारा नहीं रोका गया तो आगामी पांच 10 साल में यह पूरा क्षेत्र जंगल विहीन होकर चट्टानी इलाकों में बदल जावेगा आलोक दुबे शिकायतकर्ता पार्षद नगर पालिक निगम अंबिकापुर