Trending Nowशहर एवं राज्य

पुण्यतिथि पर याद किए गए श्यामा भैया..

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री पंडित श्यामाचारण शुक्ला को उनकी पुण्यतिथि पर छत्तीसगढ़ में याद किया गया। राजधानी रायपुर में खारून नदी तट पर महादेवघाट में स्थापित उनकी प्रतिमा के समक्ष शुक्ला जी के परिजन व शुभचिंतक एकत्र हुए। उन्हे पुष्पांजलि देकर नमन किया गया। इस मौके पर उनके बेटे एवं राजिम विधायक अमितेश शुक्ला,कमलेश शुक्ला,गौतम मिश्रा,अनुपम शुक्ला,पार्षद व एमआईसी सदस्य आकाश तिवारी,पूर्व पार्षद मनोज कंदोई,सुरेश मिश्रा,सचिव कान्यकुब्ज सभा शिक्षा मण्डल उपस्थित थे। छत्तीसगढ़ में आज भी उन्हे कृषि व पानी को बढ़ावा देने के लिए किए गए कामों के कारण याद किया जाता है। जगह-जगह जो बांध बने हुए हैं सभी उनके योगदान से संभव हो सके हैं। दलगत राजनीति से वे हमेशा परे रहकर सबसे जुड़े हुए थे इसलिए आज लोग उन्हे श्यामा भैया के नाम से याद करते हैं।

Share This: