Trending Nowशहर एवं राज्य

CG School Reopen: 38 दिन बाद 6वीं से 12वीं के स्कूल आज से, प्राइमरी की कक्षाएं अभी बंद

सीजी बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू हो रही हैं और दिन कम बचे हैं, फिर भी इन कक्षाओं को बच्चों को भी स्कूल बुलाया जा रहा है ताकि विशेष कक्षाएं लगाकर बोर्ड परीक्षा की तैयारी करवाई जा सके।

 

वहीं कोरोना की तीसरी लहर के कारण जनवरी के पहले हफ्ते में बंद किए गए स्कूल सोमवार, आज से फिर खुल जाएंगे। करीब 38 बाद छठवीं से बारहवीं के लिए स्कूल खोले जा रहे हैं।

 7 लाख परीक्षार्थी देंगे बोर्ड परीक्षा
दसवीं-बारहवीं के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम अधिकांश स्कूलों में हो गए हैं। जिन स्कूलों में प्रैक्टिकल नहीं हुए हैं, वहां इस सप्ताह हो जाएंगे। बोर्ड की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल से इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। इस बार सीजी बोर्ड की परीक्षा में करीब पौने 7 लाख परीक्षार्थी हैं।महत्वपूर्ण टॉपिक पढ़ाएंगे

सरकारी स्कूलों के प्राचार्यों ने पुष्टि की कि सोमवार से ही दसवीं-बारहवीं के छात्रों को बुलाया गया है। उन्हें बोर्ड एग्जाम से संबंधित महत्वपूर्ण टॉपिक पढ़ाएं जाएंगे, ताकि न सिर्फ पास होने वाले छात्रों की संख्या बढ़े, बल्कि छात्रों को नंबर भी ज्यादा मिलें। इन कक्षाओं के छात्रों को 22-23 फरवरी तक बुलाया जा सकता है। स्कूल प्रबंधनों के मुताबिक दो-तीन दिन बाद छात्रों को परीक्षा के लिए प्रवेशपत्र बांटने का सिलसिला शुरू हो जाएगा।

पिछली बार 50 प्रतिशत छात्र

पिछली बार कोरोना की दूसरी लहर के बाद स्कूल खुले थे, तब भी पहले दिन तकरीबन 50 प्रतिशत छात्र स्कूल पहुंचे थे। इस बार उपस्थिति ज्यादा होने का अनुमान है। हालांकि निजी स्कूलों का मामला अलग है, क्योंकि शिक्षकों का कहना है कि बच्चे स्कूल आना चाहते हैं लेकिन कई बार पैरेंट्स सशंकित हो रहे हैं।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: