Trending Nowशहर एवं राज्य

पेंड्रा में प्रथम देवी मड़ई का आयोजन, क्षेत्र भर के प्रमुख देवी देवता मड़ई मे हुए शामिल

मैनपुर। विकास खंड मुख्यालय मैनपुर राजापड़ाव क्षेत्र के 8 ग्राम पंचायत 65 गांव के अन्तर्गत प्रथम देवी मड़ई का आयोजन 8 फरवरी को क्षेत्र के प्रमुख देवी स्थल गाँव पेंड्रा में सम्पन हुआ।जहाँ विशेष रूप से प्रमुख देवी बाजाघाटीन माता,गादी गोना, ध्रुवा घाट वाली, कोचेंगा राजा, बरगांव से कुलेश्वरीन, मोंगराडीह से भीमसेन 12 पाली सहित क्षेत्र भर के देवी देवता मड़ई मे शामिल हुए। उसके बाद से ही क्षेत्र भर के प्रमुख स्थान गाँवो में देवी मड़ई का शुभारंभ होता है।

Chhattisgarh Crimesइस मड़ई मेला में दूर-दूर से पहुंचे देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना कर शोभायात्रा निकाल विदाई दी गई। क्षेत्र के सुख शांति व समृद्धि की कामना करते हुए देवी देवताओं का विशेष पूजा अर्चना कर विधिवत पान सुपारी भेंट कर मड़ई में पहुंचे देवी देवताओं सिरहा गुनिया बैगा पुजारी प्रमुख जनों को विदाई दी गई।

कोरोना माहमारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए क्षेत्र के प्रमुख देवी देवता सिरहा गुनिया बैगा सहित प्रमुख लोगों का ही उपस्थिति मड़ई में देखने को मिला।

डाँकदार धुर्वा जो विशेष रूप से देवी देवताओं के सुरक्षा में तैनात दिखे। इस मौके पर प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत अड़गड़ी सरपंच कृष्ण कुमार नेताम, जनपद सभापति घनश्याम मरकाम,पत्रकार पूरन मेश्राम मोतीराम नेताम,परनाथ नेताम, प्रताप नेताम, पोकरू राम नेताम, हलालू मरकाम,लोकेश नेताम, करण सिंह नेताम,तिलक मरकाम सुकदेव नेताम महेश डोंगरे,सुरेंद्र कुमार,कन्हैया, ब्रह्मा, पंचू राम,  राम मरकाम, सगरूराम नेताम,महेश मंडावी,सुखदेव श्यामलाल जगत,बिसाहू राम मरकाम विशेष रूप से शामिल रहे।

Share This: