Vaccination in chhattisgarh: प्रदेश की डेढ़ करोड़ से ज्यादा आबादी को लगी वैक्सीन, अब तक 3 करोड़ से ज्यादा टीके लगे
- 18 वर्ष से ज्यादा के 75 प्रतिशत नागरिकों को दोनों टीके लगे
- इस आयु वर्ग की लगभग पूरी आबादी को लग चुका है पहला टीका
- राज्य में अब तक कुल 3.59 करोड़ टीके लगाए गए
रायपुर। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश की डेढ़ करोड़ से ज्यादा आबादी को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है (vaccination in chhattisgarh)। वहीं 18 साल से ज्यादा के लगभग सभी पात्र लोग कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगवा चुके हैं। इस आयु वर्ग के एक करोड़ 95 लाख 89 हजार 893 लोगों को कोरोनारोधी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है।
बूस्टर डोज भी दी जा रही
राज्य में 15 से 18 साल के दस लाख 26 हजार 890 किशोरों को भी वैक्सीन की पहली डोज (first dose of vaccine) लगाई जा चुकी है। इस आयु वर्ग के 63 प्रतिशत बच्चों को पहला टीका लग चुका है (vaccination in chhattisgarh)। प्रदेश के दो लाख 88 हजार 583 स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 वर्ष से अधिक के नागरिकों को प्रिकॉशन डोज (Precaution Dose)/ बूस्टर डोज (booster dose) भी लगाया जा चुका है
अब तक 3 करोड़ से ज्यादा डोज
प्रदेश में 18 साल से ज्यादा उम्र के एक करोड़ 47 लाख 85 हजार 068 लोगों और 15 से 18 साल के दो लाख 21 हजार 982 किशोरों को कोरोना से बचाव का दोनों टीका (both doses of the vaccine) लगाया जा चुका है। यह इन दोनों वर्गों के लिए निर्धारित टीकाकरण के लक्ष्य का क्रमशः 75 और 14 प्रतिशत है। दोनों आयु वर्गों में पहली और दूसरी समेत प्रिकॉशन डोज को मिलाकर प्रदेश भर में अब तक (6 फरवरी तक) कुल तीन करोड़ 59 लाख 12 हजार 416 टीके लगाए जा चुके हैं।