Trending Nowशहर एवं राज्य

Bilaspur: शहर के कपड़ा दुकान में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने पाया काबू, मचा हड़कंप

बिलासपुर। शहर के सूर्या गारमेंट्स की दुकान में भीषण आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल टीम की मदद से आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि पुराना बस स्टैंड के करबला स्थित कश्यप कॉलोनी में तीन मंजिला कॉम्प्लेक्स में डक्टिंग पाइंट में चल रहा था। शुक्रवार की शाम वेल्डिंग करते समय पाइंट में आग लग गई। आग लगते ही धुआं उठने लगा। जिसे देखकर अफरा-तफरी मच गई। दुकान में मौजूद ग्राहकों का आनन-फानन में बाहर निकाला गया।

इधर, कर्मचारी कपड़ों को हटाने लगे। आग बढ़ता देख कर्मचारी भी दौड़कर बाहर गए। देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगी। इस दौरान आग लगने की खबर नगर सेना दमकल शाखा को दी गई। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग को कुछ ही देर में काबू में कर लिया।

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: