
रायपुर । वेदांता का बाल्को मेडिकल सेंटर भारत के शीर्ष कैंसर अस्पतालों में से एक और मध्य भारत के सबसे पसंदीदा कैंसर केयर अस्पताल के रूप में उभरा है। बाल्को मेडिकल सेंटर(बीएमसी) रायपुर, छत्तीसगढ़ में 170 बेड वाला एक अति आधुनिक, मल्टी-मोडलिटी डायग्नोस्टिक और चिकित्सीय सुविधा वाला अस्पताल है। अस्पताल अपनी उन्नत मेडिकल केयर सुविधाओं, प्रसिद्ध ऑन्कोलॉजिस्ट और मरीजों के लिए किफायती कैंसर केयर को लेकर जाना जाता है।
बाल्को मेडिकल सेंटर ने रोकथाम, स्क्रीनिंग और उपचार के तीन महत्वपूर्ण स्तंभों पर काम करते हुए लाखों लोगों के जीवन में बदलाव किया है। यह एडवांस्ड रेडिएशन थेरेपी,ब्रेकीथेरेपी, न्यूक्लियर मेडिसिन, सर्जरी, कीमोथेरेपी, इम्यूनोथेरेपी, टार्गेटेड थेरेपी, रक्त संबंधी विकार, प्लास्टिक एवं रीकंस्ट्रक्टिव सर्जरीतथा दर्द एवं उपशामक केयर के लिए देश के सबसे पसंदीदा अस्पतालों में से एक है। अस्पताल में पीएसएमए और डीओटीए स्कैन, वर्चुअल प्लानिंग एवं सिर व गर्दन की कैंसर सर्जरी में 3डीमॉडलिंग, सीआरएस व एचआईपीईसी, एडवांस्ड माइक्रोवस्कुलर सर्जरी, ल्यूटेटियम थेरेपी और एलोजेनिक बोन मैरो ट्रांसप्लांट जैसी कैंसर डायग्नोस्टिक्स और ट्रीटमेंट की कई नवीनतम तकनीकें उपलब्ध हैं।
अस्पताल में लीनियर एक्सलरेटर्स हैं, जो आधुनिकतम एक्सलरेटर्स में से एक हैं। यहां कीमोथेरेपी के लिए सबसे बड़ी डे-केयर यूनिट और यहां छत्तीसगढ़ का एकमात्र स्पेक्ट सीटी मशीन से लैस एक पूर्ण विकसित न्यूक्लियर मेडिकल डिपार्टमेंट है, जो इसे सटीक डायग्नोस्टिक और सर्वोत्तम उपचार प्रदान करने में सक्षम बनाता है।
अपने उल्लेखनीय और प्रभावी काम के साथ यह अस्पताल कैंसर-मुक्त समाज बनाने, कैंसर के इलाज को लेकर देश में मांग-आपूर्ति के बड़े अंतर को कम करने, जागरूकता लाने, बुनियादी ढांचे की कमी व ऑन्कोलॉजिस्ट की कमी को दूर करने के लिए अपनी विशेषज्ञता और संसाधनों को समर्पित करते हुए काम कर रहा है। बाल्को मेडिकल सेंटर के लक्ष्य को साझा करते हुएबीएमसी की चेयरपर्सन ज्योति अग्रवाल ने कहा, “पिछले कुछ दशकों में भारत में कैंसर उपचार की क्षमताओं में वृद्धि हुई है, लेकिन अधिकांश सुविधाएं शहरी इलाकों के आसपास केंद्रित हैं। कैंसर के बढ़ते मामलों को स्वास्थ्य के लिए खतरा मानते हुए और टियर 2 व 3 शहरों में गुणवत्तापूर्ण कैंसर केंयर सेंटर्स की कमी को देखते हुएवेदांता ने समाज के सभी वर्गों को सस्ती एवं व्यापक कैंसर केयर प्रदान करने के लिए नया रायपुर में बाल्को मेडिकल सेंटर की स्थापना की। हम आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों पर इलाज के बोझ को कम करने के लिए इस दिशा में काम करने वाले परोपकारी संगठनों और प्रभावशाली लोगों के साथ साझेदारी का भी लाभ उठा रहे हैं।”
बाल्को मेडिकल सेंटर एनएबीएच से मान्यता प्राप्त है, जो इसकी सेवाओं की गुणवत्ता का प्रमाण है। कैंसर के इलाज के साथ-साथबाल्को मेडिकल सेंटर के सभी रोगियों को मनोवैज्ञानिक, पोषण और फिजिकल थेरेपी के साथ-साथ विभिन्न पेशेंट सपोर्ट ग्रुप की सदस्यता से भावनात्मक संबल भी मिलता है।
छत्तीसगढ़ के डॉ. नीवराज सिंह, जिनकी मां प्रीति सिंह का अस्पताल में इलाज चल रहा था, उन्होंने कहा, “मैं बाल्को मेडिकल सेंटर टीम ने किए गए कार्य, उनके विजन, व्यवहार, काम के बारे में उनके ज्ञान और उनके प्रोफेशनलिज्म से बहुत संतुष्ट हूं। वे उचित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बहुत ही सहयोग के साथ व मेहनत से मेडिकल सर्विस देते हैं और मरीज की देखभाल करते हैं। उन्हें शुभकामनाएं।”
बाल्को मेडिकल सेंटर ने छत्तीसगढ़ के 27 जिलों में स्क्रीनिंग कैंप आयोजित करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छत्तीसगढ़ सरकार के साथ सहयोग किया है। इसके तहत विशेषज्ञ आम जन के घर तक आते हैं और तीन सबसे आम कैंसर – ब्रेस्ट, सर्विक्स और ओरल की मुफ्त स्क्रीनिंग प्रदान की जाती है। निकट भविष्य में शिक्षाविदों और रिसर्च जोड़ने के लक्ष्य के साथ बाल्को मेडिकल सेंटर का उद्देश्य ऑन्कोलॉजी के क्षेत्र में दुनियाभर में प्रसिद्ध सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनना है।
विश्व कैंसर दिवस के अवसर परअस्पताल खुद को कैंसर के खिलाफ लड़ाई में सबसे आगे रहने के लिए समर्पित करता है। कैंसर मानव समाज के समक्ष मौजूद सबसे खतरनाक बीमारियों में से एक है। अस्पताल अत्यधिक देखभाल और करुणा के साथ मानव जाति की सेवा करता रहेगा।
वेदांता मेडिकल रिसर्च फाउंडेशन (वीएमआरएफ) और बाल्को मेडिकल सेंटर (बीएमसी) के बारे में:
वेदांता मेडिकल रिसर्च फाउंडेशन (वीएमआरएफ) वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड और भारत एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (बाल्को) ने शुरू किया गया एक गैर-लाभकारी संगठन है, जो चिकित्सा, सर्जरी और रेडिएशन ऑन्कोलॉजी के मामले में सेंटर ऑफ एकसीलेंस के माध्यम से कैंसर व इससे संबंधित बीमारियों की रोकथाम में योगदान देता है। वीएमआरएफ का उद्देश्य अल्ट्रा-मॉडर्न, मल्टी-मोडलिटी डायग्नोस्टिक और चिकित्सीय सुविधाओं को उचित व सस्ती कीमत पर भारत की जनता की आसान पहुंच में लाना है। बाल्को मेडिकल सेंटरवीएमआरएफ की पहली प्रमुख पहलहै। यह नया रायपुर, छत्तीसगढ़ में स्थापित 45 विशेषज्ञ डॉक्टरों वाला 170-बेड व अत्याधुनिक टर्शरी केयर से लैस कैंसर अस्पताल है। यह पूरे मध्य भारत में सबसे बड़ा और सबसे उन्नत कैंसर अस्पताल है। यह मानव समाज के समक्ष मौजूद इस सबसे गंभीर बीमारी का किफायती लेकिन विश्व स्तरीय उपचार प्रदान करता है। वर्तमान मेंयह चिकित्सा, शल्य चिकित्सा, रेडिएशन और उपशामक (पैलिएटिव) केयर सहित भारत के ऑन्कोलॉजी क्षेत्र में अग्रणी के रूप में तेजी से उभर रहा है।
वेदांता एल्युमीनियम बिजनेस के बारे में :
वेदांता लिमिटेड की इकाई वेदांता एल्युमीनियम बिजनेस भारत की सबसे बड़ी एल्युमीनियम उत्पादक है। वित्त वर्ष 2020-21 में 19.7 लाख टन उत्पादन के साथ कंपनी ने भारत के कुल एल्युमीनियम का लगभग आधा हिस्सा उत्पादित किया। यह मूल्य वर्धित एल्युमीनियम उत्पादों के मामले में अग्रणी है, इन उत्पादों का प्रयोग कई अहम उद्योगों में किया जाता है। देशभर में अपने विश्वस्तरीय स्मेल्टर्स, एलुमिना रिफाइनरी और पावर प्लांट्स के साथ कंपनी एक हरित कल के लिए विभिन्न कार्यों में एल्युमीनियम के प्रयोग को बढ़ावा देने और इसे ‘मेटल ऑफ द फ्यूचर’ के रूप में पेश करने के अपने मिशन को पूरा करती है।