छत्तीसगढ़ में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर कृषि मंत्री-किसानों के बीच तीन घंटे चली बैठक, जाने क्या रहा नतीजा
रायपुर। प्रदेश में बीते 27 दिनों से चल रहे किसान आंदोलन को लेकर आज कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के निवास में ये बैठक चल रही है। इस बैठक में किसानों के 7 संगठन प्रतिनिधि मंडल से लगभग चार घण्टे चर्चा हुई है। इस बैठक में वन मंत्री मोहम्मद अकबर भी मौजूद रहे।किसानों से विस्तृत चर्चा के बाद रविंद्र चौबे ने कहा कि किसानों की समस्या के समाधान के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है। उम्मीद है अब किसान आंदोलन खत्म कर देंगे।इजाएगा जिसमे बाद अगली बैठक होगी। वहां बनी दुकानों में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। किसानों ने बताया कि 11 में से 7 मांगें मान ली गयी है।