Trending Nowशहर एवं राज्य

साढ़े 14 करोड़ की लागत से बिछेगा सड़कों का जाल, सड़क बनने से ग्रामीणों को मिलेगी राहत

महासमुंद। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने साढ़े चौदह करोड़ की लागत से सड़क निर्माण कार्यों का शुभांरभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को विकास के मुख्यधारा में जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है।आज मंगलवार को एनएच 53 से बिरबिरा, पटेवा से खल्लारी मार्ग, गोंगल से कुरू zभाठा व तुरेंगा से सरेकेल मार्ग में सड़क निर्माण का शुभांरभ कार्यक्रम आयोजित था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल ने की। विशेष अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, रमाकांत ध्रुव, हेमंत डड़सेना, कमलेश ध्रुव, सचिन गायकवाड़, सरपंच जगन्नाथ खैरवार, झनक सिन्हा, रूपलाल पटेल, मनिहार ध्रुव, अभय कुंभकार, खोम सिन्हा, रमन ठाकुर, केशव चौधरी, राधेश्याम ध्रुव, मानिक साहू, सोनू राज, सागर पटेल मौजूद थे।

अपने संबोधन में संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने कहा कि ग्रामीण लंबे समय से सड़क की मांग कर रहे थे। जिसे गंभीरता से लेते हुए सड़क निर्माण के लिए स्वीकृति दिलाई गई। आज सड़क निर्माण का शुभांरभ हो रहा है। जल्द ही पक्की सड़क की सुविधा ग्रामीणों को मिलेगी। इससे न केवल बरसात के दिनों में कीचड़ से मुक्ति मिलेगी बल्कि आवागमन में सहुलियत भी होगी। मुख्य अतिथि श्री चंद्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा अंतिम छोर तक विकास का लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत दुरस्थ गांव-गांव को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है। सड़क सुविधा मिलने से सालों से उपेक्षित ग्रामीणों को आवागमन की अच्छी सुविधा मिलेगी।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से फुलबाई मिरी, नेतराम पटेल, ईतवारी ध्रुव, तिलकराम पटेल, संतराम पटेल, पुनीत साहू, कुमारी बाई, सावित्री बाई, तिलकराम, गंगाधर, मन्नू लाल खैरवार, भोजराम खैरवार, मालिक राम खैरवार, रामजी खैरवार, मधु पटेल, अनंद कुमार पटेल, पूरन यादव, तोषण यादव, उत्तर खैरवार, महेश यादव, दीनदयाल साहू, संतराम, तिजउराम यादव, नोहर निषाद, केशरी चंद नायक, दुर्गेश निषाद, नाथूराम ध्रुव, चमन नायक, पवन यादव आदि मौजूद थे।

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: