Trending Nowबिजनेस

बड़ी राहत, 13 ट्रेनों में पार्सल शुल्क 35% घटा, इंटरसिटी, जनशताब्दी सहित 12 से ज्यादा ट्रेनों में ले सकेंगे सुविधा का लाभ

भोपाल। रेल पार्सल सुविधा का उपयोग करने वालों को बड़ी राहत दी गई है। 13 ट्रेनों में पार्सल शुल्क 35 फीसदी कम की गई है। भोपाल रेल मंडल के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। नागरिकों और व्यापारियों को कम दरों में माल भेजने की सुविधा होगी। इंटरसिटी, जनशताब्दी, समेत 12 से ज्यादा ट्रेनों में इस सुविधा का लाभ लोग उठा सकेंगे।

Share This: