Trending Nowशहर एवं राज्य

राजस्व विभाग ने बडे़ बकायेदार मेसर्स यूनिवर्सल एक्युमेंट एवं टेक्नीकल सर्विसेस प्रा.लि. के परिसर को बकाया राषि भुगतान नहीं करने पर किया सीलबंद

रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त  प्रभात मलिक के आदेषानुसार नगर निगम जोन 8 के जोन कमिष्नर  अरूण धु्रव के नेतृत्व एवं जोन सहायक राजस्व अधिकारी  प्रमोद जाघव, राजस्व निरीक्षक  सुनील रघुवंषी, सहायक राजस्व निरीक्षक  रत्नादीप करवाड़े,  राकेष यादव,  संजय यादव एवं अन्य संबंधित कर्मचारियों की उपस्थिति में नगर निगम जोन 8 के तहत आने वाले पंडित जवाहर लाल नेहरू वार्ड क्रमांक 2 क्षेत्र में नगर निगम के बड़े बकायेदार मेसर्स यूनिवर्सल एक्युमेंट एवं टेक्नीकल सर्विसेस प्रा.लि. अनिता सबलानी के परिसर को नगर निगम को बकाया राषि का भुगतान नहीं करने पर ताला लगाकर सीलबंद करने की कडी कार्यवाही की ।
नगर निगम के जोन 8 के जोन कमिष्नर अरूण धु्रव ने बताया कि नगर निगम आयुक्त के आदेषानुसार निगम जोन 8 के राजस्व विभाग द्वारा पंडित जवाहर लाल नेहरू वार्ड के बडे बकायेदार मेसर्स यूनिवर्सल एक्युमेंट एवं टेक्नीकल सर्विसेस प्रा.लि. अनिता सबलानी के परिसर को उनके द्वारा नगर निगम को वर्ष 2015-16 से 2020-21 तक का कुल 12 लाख 66 हजार 440 रू. संपत्तिकर एवं अन्य निगम करों का भुगतान नहीं करने पर लगातार संबंधित संचालक को सूचना बिल देने के बाद भी भुगतान न करने पर उक्त परिसर को ताला लगाकर आज सीलबंद करने की कडी कार्यवाही की गई। जोन 8 के जोन कमिष्नर ने बताया कि बडे बकायेदार द्वारा अपनी सम्पूर्ण बकाया राषि नगर निगम जोन 8 के राजस्व विभाग को नहीं किये जाने की स्थिति में छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा के तहत दिये गये प्रावधानों के अनुरूप आगामी कार्यवाही की जायेगी।

Share This: