Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : छत्तीसगढ़ के इस जिले में नाइट कर्फ्यू लागू, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, इन सेवाओं पर लगी रोक

सरगुजा। प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामले के बीच सरकार ने जिले के कलेक्टरों को जिले में पाबंदिया लगाने के निर्देश दे दिए है। वहीँ सरगुजा जिले में कोरोना पर काबू पाने जिला कलेक्टर संजीव कुमार झा ने रात्रि 10.00 बजे से प्रातः 06.00 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने तथा सभी शैक्षणिक संस्थानों को आगामी आदेश तक बंद करने के आदेश दे दिए हैं।

बता दें कि राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक जिले के कलेक्टर को दिए गए अपने निर्देश में कहा गया था कि कोरोना संक्रमण के पॉजिटिविटी रेट के 4% से ज्यादा होने पर जिले में नाइट कर्फ्यू लगाया जाए। सरगुजा जिले में पॉजिटिविटी रेट 4% से ज्यादा हो गई है जिस को मद्देनजर रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। जिसके अंतर्गत निम्नानुसार प्रतिबंध होंगे :

1- जनपद पंचायत अम्बिकापुर क्षेत्रार्न्तगत रात्रि 10.00 बजे से प्रातः 06.00 बजे तक सभी गैर-व्यवसायिक गतिविधियों को प्रतिबंधित किया जाता है। 2- जनपद पंचायत अम्बिकापुर क्षेत्र के सभी शासकीय एवं अशासकीय शिक्षण संस्थान जिसमें कोचिंग ट्यूशन संस्थान भी सम्मिलित हैं, को आगामी आदेश पर्यन्त बंद रखा जावे, किन्तु ऑनलाईन क्लासेस जारी रहेंगे ।

3- व्यापम एवं पी.एस.सी. छत्तीसगढ़ द्वारा जारी परीक्षाएं अपने निर्धारित तिथि अनुसार संचालित होंगे।

4- स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, प्ले स्कूल संचालन की अनुमति नहीं होगी, किन्तु ऑनलाईन क्लासेस जारी रहेंगे।

5- स्वीमिंग पुल, जिम, क्लब, पुस्तकालय खोला जाना प्रतिबंधित रहेगा । 6- पूर्व में जारी आदेश की शेष कंडिकाएँ यथावत लागू रहेंगे।

holi-advt01
advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: