राजनांदगांव मेडिकल कालेज में 7 डॉक्टर, 12 जूनियर और इंटर्न निकले कोरोना संक्रमित
राजनादगांव। अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय और हॉस्पिटल में 7 डॉक्टर, 12 जूनियर डॉक्टर और इंटर्न डॉक्टर सहित अस्पताल में भर्ती दो मरीज भी कोरोना की चपेट में आ गए है। अब तक यहां 33 डॉक्टर कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। आज संक्रमित हुए सभी मरीजों को होम आइसोलेशन के लिए भेज दिया गया है वहीं भर्ती दो मरीजों को कोविड वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। एक साथ इतने मरीज मिलने के बाद मेडिकल कॉलेज को सेनेट्राइज किया जा रहा है।