RRR Movie: रिलीज से पहले ही कानूनी दांव पेच में फंसी राजामौली की RRR, तथ्यों से छेड़छाड़ का आरोप लगा

Contents
निर्देशक एसएस राजामौली SS RAJAMAULI की बहुप्रतीक्षित फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। ये फिल्म 7 जनवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन पहले ही कोरोना के चलते इस फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई है।अब रिलीज से पहले ही ये फिल्म कानूनी दांव पेच में फंसती नजर आ रही है। फिल्म RRR के खिलाफ तेलंगाना हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। इस याचिका में तथ्यों से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया गया है।
छात्र की तरफ से दायर की गई है याचिका-
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म आरआरआर के खिलाफ तेलंगाना हाईकोर्ट में एक छात्र की ओर से जनहित याचिका दायर की गई है। सौम्या नाम के एक छात्र की तरफ से दायर की गई याचिका में कहा गया है कि इस फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ की गई है। तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। इस याचिका को दायर करते हुए छात्र ने इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है। छात्र का कहना है कि सेंसर बोर्ड को सर्टिफिकेट जारी नहीं करना चाहिए।
कोर्ट की तरफ से सुनवाई करना अभी बाकी-
इस याचिका को तेलंगाना हाईकोर्ट में जज उज्जवल बयान की बेंच ने सुना है। इस बारे में बेंच का कहना है कि यह जनहित याचिका (पीआईएल) है। इसकी सुनवाई चीफ जस्टिस की बेंच करेगी इसलिए भी इस मामले में सुनवाई होना बाकी है।
मेकर्स की तरफ से नहीं आया है कोई बयान-
आपको बता दें कि फिल्म मेकर्स की तरफ से इस मामले में अभी तक कोई बयान नहीं दिया गया है। फिल्म में जूनियर एनटीआर, रामचरण, अजय देवगन और आलिया भट्ट मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। फिल्म ‘आरआरआर’ दो क्रांतिकारियों, अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम पर आधारित फिल्म है। इन दोनों ही लोगों ने ब्रिटिश राज और हैदराबाद के निजामों के खिलाफ जंग लड़ी थी।