2006 बैच के इन IAS अफसरों को सचिव पदोन्नत करने की मिली मंजूरी, DPC से हरी झंडी के बाद अब आदेश का इन्तजार

रायपुर। डीपीसी ने 2006 बैच के आईएएस अधिकारियों को सचिव पदोन्न्त करने की मंजूरी दे दी है। माना जा रहा है कि डीपीसी से प्रमोशन मिलने के बाद अब जल्द ही जीएडी से पोस्टिंग का आदेश जारी हो सकता है।
बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के सात आईएएस को सचिव पद पदोन्नत किया जा सकता हैं, इनमें से श्रुति सिंह डेपुटेशन पर हैं। उन्हें प्रोफार्मा प्रमोशन दिया गया है। बाकी छह छत्तीसगढ़ में ही पोस्टेड हैं।
सचिव पदोन्नत होने वाले अफसरों में अंकित आनंद, श्रुति सिंह, पी0 दयानंद, सीआर प्रसन्ना, अलेक्स पाल मेनन, भुवनेश यादव और एस भारतीदासन शामिल हैं। डीपीसी से प्रमोशन के लिए हरी झंडी मिलने के बाद अब जीएडी से पोस्टिंग का आदेश निकलना बचा है।