Trending Nowशहर एवं राज्य

बलौदाबाजार विधायक दूसरी बार हुए कोरोना संक्रमित

रायपुर। बलौदाबाजार के विधायक प्रमोद शर्मा दूसरी बार कोरोना संक्रमित हो गए हैं, इससे पहले वे 13 मार्च 2021 को कोरोना संक्रमित हो गए थे और उन्होंने इस दौरान इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी थी और इस बार भी ऐसा ही हुआ।
सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी देते हुए विधायक शर्मा ने लिखा है कि एक सप्ताह के दौरान उनके प्रत्यक्ष संपर्क में आने वाले लोग सावधानी बरतें तथा लक्षण दिखाई देने पर कोरोना टेस्ट करा लें। साथ ही स्वस्थ होने पर जल्द ही जनता के समक्ष से लौटने की बात भी कही। उन्होंने आगे लिखा है कि वे इस बार अस्पताल में भर्ती नहीं हुए है जबकि होम आइसोलेशन में रहते हुए अपना इलाज करवा रहे हैं।

Share This: