LKG, UKG ऑफलाइन कक्षाएं बंद करने की तैयारी.. 5वीं की छात्रा और स्कूल टीचर निकली संक्रमित, यहां 10 जगहों पर बना कंटेनमेंट जोन

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में तेजी से कोरोना एक बार फिर पांव पसार रहा है। शहर के स्कूलों में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। 5वीं की एक छात्रा कोरोना संक्रमित मिली है। स्कूल के टीचर भी संक्रमित पाईं गई हैं। शित्रा विभाग अब LKG औऱ UKG ऑफलाइन कक्षाओं को बंद करने की तैयारी में है। जिले में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। शहर के 10 स्थानों में कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।