Trending Nowअन्य समाचार

राखी सावंत अब पति रितेश की बनना चाहती हैं बहन? बोलीं- ‘कलाई पर बांधेंगी राखी’

मुंबई: ‘बिग बॉस 15’ के शुक्रवार के विशेष एपिसोड में जब सलमान खान को राखी सावंत के पति रितेश के खराब बर्ताव की याद आई, तब राखी ने उनसे कहा कि वे रितेश की कलाई पर राखी बांधना चाहती हैं. बता दें कि सलमान ने रितेश से कहा था कि लोग उन्हें इसलिए जानते हैं, क्योंकि वे राखी के पति हैं. अगर वे उनके साथ बुरा बर्ताव करते रहे, तो परिणाम अच्छे नहीं होंगे. ‘बिग बॉस’ में विशेष गेस्ट बनकर पहुंची जन्नत जुबैर ने कंटेस्टेंट के तौर पर राखी सावंत की तारीफ की. सलमान ने तब कहा, ‘देखा, दुनिया तुम्हारी तारीफ करती है सिर्फ वो तुम्हारा हितेश, क्या नाम है? रितेश..’ एक्टर ने इतना बोलकर मायूस सा चेहरा बना लिया.

पति रितेश को राखी बांधेंगी ‘राखी’
राखी भी कुछ मायूस सी दिखीं और बोलीं, ‘सर, मैं इस बार बाहर जाकर उन्हें राखी बांध दूंगी.’ राखी उनसे पूछते हैं कि ‘राखी’ से आपका मतलब क्या है? इसके बाद राखी गले लगने का एक्ट करते हुए बोलीं- ‘ऐसे बांधुंगी राखी.’ राखी की ये बात सुनकर सभी हंसने लगते हैं.

राखी ने 2022 की योजनाओं के बारे में बताया
सलमान खान ने इससे पहले के एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट से साल 2022 के लिए अपनी-अपनी योजनाओं के बारे में बताने के लिए कहा था. राखी ने तब उनसे कहा था, ‘मैं सबसे पहले शो जीतकर जब बाहर जाऊंगी तो बहुत सारे प्लान होंगे. मां से मिलना है, पति से पैच अप करना है. 2022 में काफी कुछ करने को है.’

सलमान खान ने की रितेश की खिंचाई
‘बिग बॉस 15’ में राखी के पति को अक्सर उन पर चिल्लाते हुए देखा गया था. यहां तक ​​कि सलमान खान ने राखी के प्रति उनके व्यवहार की वजह से उन्हें कई बार डांटा था. ऐसे ही एक वाकये के दौरान सलमान ने रितेश से कहा था, ‘बड़े और पावरफुल आदमी भी इस तरह बात नहीं करते, क्या आपमें मैनर नहीं हैं?’ उन्होंने राखी से भी पूछा, ‘तुम यह सब क्यों बर्दाश्त करती हो? तुम राखी सावंत हो.’

Share This: