स्वच्छता सर्वेक्षण 2022: रायपुर को देश का नम्बर 1 स्वच्छ बनाने का संकल्प पूर्ण करने सभी जुट जाएँ

- स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष नागभूषण राव ने पीडब्ल्यूडी, सफाई ठेकेदारों से किया आव्हान
रायपुर : आज नगर पालिक निगम रायपुर के स्वास्थ्य विभाग के अध्यक्ष नागभूषण राव ने नगर निगम के जोन क्रमांक 1 के कार्यालय में पहुंचकर निगम के पी. डब्ल्यू. डी. एवं सफाई ठेकेदारों की बैठक स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के सम्बन्ध में निगम अपर आयुक्त श्री अरविन्द शर्मा एवं जोन क्रमांक 1 की जोन कमिश्नर श्रीमती कृष्णादेवी खटीक, कार्यपालन अभियन्ता श्री सुभाष चन्द्राकर सहित अन्य सम्बंधित निगम जोन क्रमांक 1 के अधिकारियों की उपस्थिति में बुलवाई. निगम स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्री नागभूषण राव ने बैठक में उपस्थित निगम जोन नम्बर 1 क्षेत्र के सफाई एवं लोक कर्म विभाग के अनुबंधित सभी ठेकेदारों को स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में रायपुर शहर को देश का नम्बर 1 स्वच्छ शहर बनाने का संकल्प लेकर पूरी तरह से जुट जाने का शहर हित में आव्हान किया एवं इस सम्बन्ध में सभी को नगर हित में आमजनों के मध्य शहर की सफाई को लेकर जन जागरूकता लाने कार्य हेतु प्रणपूर्वक जुट जाने के सम्बन्ध में सामूहिक संकल्प दिलवाया.