इस साल बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी हलचल मची रही. फिल्मों के अलावा स्टार्स की पर्सनल लाइफ भी काफी सुर्खियों में रही. कई कपल्स शादी के बंधन में बंधे, तो कई सेलेब्स ने अपने प्यार की शुरुआत की. हालांकि इस साल काफी ब्रेकअप और तलाक भी हुए. बॉलीवुड और टीवी के कई फेवरेट कपल्स इस साल अलग हुए जिससे फैंस को भी काफी दुख हुआ. तो बताते हैं आपको उन कपल्स के बारे में जिनका इस साल ब्रेकअप या तलाक हुआ.
आमिर खान और किरण राव
आमिर खान और किरण राव ने अपना 15 साल पुराना रिश्ता इसी साल खत्म कर दिया. दोनों ने मिलकर एक स्टेटमेंट जारी किया था और बताया था कि दोनों अब बतौर पति-पत्नी साथ नहीं हैं. लेकिन दोनों की दोस्ती हमेशा बरकरार रहेगी और साथ ही बेटे की परवरिश दोनों मिलकर करेंगे.
सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य
साउथ इंडस्ट्री की पॉपुलर जोड़ी सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य ने इस साल अक्टूबर में अलग होने की घोषणा की. दोनों के अलग होने की खबर काफी समय से आ रही थी, लेकिन फिर दोनों ने सोशल मीडिया पर ऑफिशयल स्टेटमेंट जारी कर इस बात को कन्फर्म किया कि अब दोनों अपने रिश्ते को खत्म कर रहे हैं.
कीर्ति कुल्हारी और साहिल
कीर्ति कुल्हारी ने भी इसी साल साहिल सहगल के साथ अलग होने की घोषणा की थी. कीर्ति ने बताया था कि दोनों आपसी सहमती से अलग हो रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा था कि ये सब उनके लिए आसान नहीं था, लेकिन ये करना भी जरूरी था.
करण मेहरा और निशा रावल
करण मेहरा और निशा रावल टीवी के पॉपुलर कपल्स में से एक थे. दोनों ने लंबे रिलेशन के बाद शादी की थी, लेकिन ये शादी इसी साल टूट गई. दोनों का रिश्ता हालांकि बुरी तरह टूटा. निशा ने करण पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया था.
नुसरत जहां- निखिल जैन
टीएमसी सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां ने साल 2019 में शादी की थी. दोनों की शादी काफी कॉन्ट्रोवर्सी में रही थी, इसके बाद इस साल दोनों अलग हो गए. हालांकि नुसरत का कहना था कि दोनों की शादी रजिस्टर नहीं हुई थी भारत में इसलिए उनकी शादी यहां मान्य नहीं थी. इतना ही नहीं नुसरत ने निखिल के साथ अपने रिश्ते को लिव इन रिलेशनशिप बताया था.