Trending Nowशहर एवं राज्य

कलेक्टर की पूर्वानुमति के बिना अधिकारी, कर्मचारी को नहीं मिलेगा अवकाश

धमतरी । त्रि स्तरीय पंचायतों के आम/उप निर्वाचन 2021 के तहत जिले के चारों जनपद पंचायतों में रिक्त पदों पर उप निर्वाचन होना है। कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने उक्त होने वाले उप निर्वाचन को ध्यान में रख जिले में पदस्थ सभी अधिकारी, कर्मचारियों को आदेशित किया है कि वे उनकी पूर्वानुमति के बिना ना तो अवकाश पर प्रस्थान करेंगे और ना ही मुख्यालय छोड़ेंगे। साथ ही यह भी आदेशित किया गया है कि अवकाश के दिनों में भी निर्वाचन से संबंधित आदेशां/पत्रों को प्राप्त करने के लिए कार्यालय को खुला रखेंगे।

Share This: