Trending Nowशहर एवं राज्य

स्कूली बच्चों से भरी वाहन पलटी, आठ से दस बच्चे गंभीर

सुकमा। स्कूली बच्चों से भरा वाहन पलट गया है। इस घटना में कुछ बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है

जानकारी के मुताबिक घटना सुकमा के तेमालवाड़ा गांव की है। आज सुबह द्रोणापाल आश्रम से सभी छात्राएं शीत कालीन छुट्टी लगने के बाद वाहन में सवार होकर अपने अपने घर के लिए निकले थे। इस दौरान तेमालवाड़ा गांव के पास उनकी वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई।

इस हादसे में आठ से दस छात्राएं घायल हो गई। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर सीआरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए चिंतागुफा स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। यहाँ पर उपचार जारी है।

Share This: