Trending Nowशहर एवं राज्य

संभाग स्तरीय युवा महोत्सव का हुआ रंगारंग शुभारंभ

अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया के मुख्य आतिथ्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव की अध्यक्षता एवं खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री अमरजीत भगत के विशिष्ट आतिथ्य तथा वर्चुअल उपस्थिति में मंगलवार को पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में संभाग स्तरीय युवा महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ हुआ।


समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। तीन दिवसीय दिन तक चलने वाले संभाग स्तरीय युवा महोत्सव में संभाग भर से आये करीब 1322 युवा 37 विधाओं में कला का प्रदर्शन करेंगे। शुभारंभ अवसर पर युवाओं द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव को प्रतिबिंबित करते हुए शैला और सुआ नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति दी गई।

मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया, समारोह की अध्यक्षता कर रहे पंचायत मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव एवं विशिष्ट अतिथि खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत ने युवाओं को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।

शुभारंभ समारोह को छत्तीसगढ़ खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री गुरप्रीत सिंह बाबरा, श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष श्री शफी अहमद, बीस सूत्रीय कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल, छत्तीसगढ़ आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष श्री बालकृष्ण पाठक एवं कमिश्नर सुश्री जी किण्डों ने भी संबोधित किया।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: