नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका दौरे से ठीक पहले BCCI ने विराट कोहली को वनडे कप्तान से हटाकर रोहित शर्मा को कप्तानी दे दी, जिसके बाद से ही क्रिकेट जगत में चर्चाओं का बाजार गर्म है. विराट कोहली को हटाकर अचानक रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी देने से हर कोई हैरान है. 2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली ने टी20 की कप्तानी छोड़ दी थी. इसके बाद BCCI ने विराट कोहली को वनडे कप्तान से भी हटा दिया.
कोहली पर खुलकर सामने आए रोहित शर्मा
टीम इंडिया का नया वनडे और टी20 कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा खुलकर सामने आए हैं और उन्होंने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. BCCI ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रोहित शर्मा ने कहा, ‘विराट कोहली ने 5 साल तक आगे बढ़कर टीम इंडिया की कप्तानी की है और हर मैच में अपना बेस्ट देना चाहा है. कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.’