शहर एवं राज्य

मुख्यमंत्री ने किया द सीक्रेट ऑफ लर्निंग किताब का विमोचन

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में अमित अहूजा द्वारा लिखित पुस्तक द सीक्रेट ऑफ लर्निंग का विमोचन किया। अमित अहूजा ने मुख्यमंत्री को बताया कि यह किताब व्यापार जगत के बदलते हुए दौर के प्रसंगों पर आधारित है। इस किताब के माध्यम से पाठकों को व्यापार जगत में सफल हुए उद्यमियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकेगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमित आहूजा को किताब के लेखन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर साधना अहूजा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: