Trending Nowदेश दुनिया

खेत में हादसा: बोरवेल के पास माचिस जलाते ही विस्फोट, चार लोग झुलसे, किसानों में दहशत

  • क्षेत्र में कई जगह बोर के दौरान गैस रिसाव की घटनाएं आ चुकी सामने

सागर । जिले के बंडा थाना अंतर्गत ग्राम कांटी में शनिवार देर शाम एक खेत मे पानी देने पहुंचे लोगो को बोरवेल के पास आग जलाना भारी पड़ गया। एक शख्‍स ने जैसे ही आग जलाने के लिए माचिस सुलगाई, बोरवेल में लगी पानी की मशीन में ब्लास्ट हो गया और उसके कारण निकली लपटों की चपेट में आकर चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घटना के बाद घायलों को आसपास के ग्रामीणों की मदद से इलाज़ के लिए बंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। इसके बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए सागर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार ग्राम कांटी मे चार लोग कमल सिंह लोधी के खेत पर पानी देने गए हुए थे। तभी ठंड के कारण खेत के पास बने मकान के कमरे मे पहुंच। उन्होंने आग जलाने के लिए बोरवेल के पास ही लकड़ी में माचिस से आग लगाई। माचिस जलाते ही विस्फोट हो गया और सभी झुलस गए। हादसे के वक्‍त बोरवेल से खेतों में पानी की सप्लाई की जा रही थी। संभावत: उसमे से ज्‍वलनशील गैस के रिसाव के कारण आग भड़क गई और यह हादसा हो गया। गौरतलब है कि बंडा क्षेत्र के कई गांवों में बोरिंग के दौरान गैस रिसाव व आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इससे आए दिन हादसे होते हैं, लेकिन यह पहली बार हुआ कि लोगों ने खेत पर आग जलाने के लिए माचिस जलाई हो और आग लग गई हो। इस हादसे के बाद लोग डरे हुए हैं।

Share This: