Trending Nowशहर एवं राज्य

elections 2021: कांग्रेस ने बीरगांव और रिसाली नगर निगम में उतारे 40-40 उम्मीदवार

रायपुर: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव  के लिए बीरगांव और रिसाली नगर निगम में प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने दोनों नगर निगमों में 40-40 उम्मीदवारों की पूरी सूची जारी कर दी है. इसके साथ ही प्रेमनगर नगर पंचायत के 15 उम्मीदवारों के नाम की भी घोषणा हो गई.

कांग्रेस चुनाव समिति  की बैठक बुधवार की देर शाम शुरू हुई. इसमें प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित सभी प्रमुख नेता शामिल हुए. करीब तीन घंटे मंथन के बाद बीरगांव और रिसाली नगर निगमों के नामों पर सहमति बनी. फैसले के बाद देर रात तीन निकायों के प्रत्याशियों की पूरी सूची जारी कर दी गई.

Congress announces candidates for Birgaon and Risali Municipal Corporation

कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक के बाद फैसला

कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची

Congress announces candidates for Birgaon and Risali Municipal Corporation

प्रत्याशियों की लिस्ट

Share This: