elections 2021: कांग्रेस ने बीरगांव और रिसाली नगर निगम में उतारे 40-40 उम्मीदवार

रायपुर: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए बीरगांव और रिसाली नगर निगम में प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने दोनों नगर निगमों में 40-40 उम्मीदवारों की पूरी सूची जारी कर दी है. इसके साथ ही प्रेमनगर नगर पंचायत के 15 उम्मीदवारों के नाम की भी घोषणा हो गई.
कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक बुधवार की देर शाम शुरू हुई. इसमें प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित सभी प्रमुख नेता शामिल हुए. करीब तीन घंटे मंथन के बाद बीरगांव और रिसाली नगर निगमों के नामों पर सहमति बनी. फैसले के बाद देर रात तीन निकायों के प्रत्याशियों की पूरी सूची जारी कर दी गई.

कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक के बाद फैसला
कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची

प्रत्याशियों की लिस्ट