दिल्ली-यूपी के चार दिवसीय दौरे पर आज रवाना होंगे सीएम भूपेश बघेल…इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल….

रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज देर शाम दिल्ली-उत्तरप्रदेश रवाना हो जाएंगे। श्री बघेल विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद 4 दिसंबर को वापस राजधानी रायपुर लौट आएंगे.
मुख्यमंत्री बघेल आज 1 दिसंबर को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद देर रात 8 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
छत्तीसगढ़ सदन में रात्रि विश्राम के पश्चात वे कल 2 दिसंबर को एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम चौपाल के कांग्रेस के कर्मवीर सेशन में शामिल होंगे। चौपाल कार्यक्रम में शामिल होने के बाद श्री बघेल सीधे उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद रवाना हो जाएंगे।
शाम को मुरादाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं की मीटिंग और पब्लिक मीटिंग के बाद 3 दिसंबर को दिल्ली लौट आएंगे। वे वहां एजेंडा आजतक के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। फिर 4 दिसंबर को हिन्दुस्तान टाईम्स के लीडरशीप सम्मीट में स्पीच देकर इसी दिन शाम को राजधानी रायपुर लौट आएंगे।
तीनों मीडिया समूहों के चौपालों में देश के कई मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और बड़े राजनेता शामिल होने वाले हैं।