Trending Nowदेश दुनिया

राज्यसभा संसद में आज भी 12 सदस्यों को पूरे सत्र के लिए सस्पेंड करने का मामला गरमाने और हंगामा होने के पूरे आसार हैं

नई दिल्ली : संसद में कल हंगामे के बीच कृषि कानून रद्द करने के बिल सरकार ने पास कराए। इसके बाद हंगामा और बढ़ा। जिसके बाद संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही आज के लिए स्थगित कर दी गई थी। संसद में आज भी हंगामे के पूरे आसार हैं। लोकसभा में जहां विपक्ष एमएसपी पर कानून और अन्य मसलों पर हंगामा कर सकता है। वहीं, राज्यसभा में 12 सदस्यों को पूरे सत्र के लिए सस्पेंड करने का मामला गरमाने और हंगामा होने के पूरे आसार हैं। विपक्ष ने इन सदस्यों को सस्पेंड करने की निंदा की है। आज संसद शुरू होने से पहले विपक्ष इस मुद्दे पर बैठक कर रणनीति भी बनाने जा रहा है।

राज्यसभा से निलंबित सभी 12 सदस्यों पर मानसून सत्र में अनुशासनहीनता फैलाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की गई है। इन सांसदों में शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी और तृणमूल की डोला सेन भी हैं। कांग्रेस समेत 14 विपक्षी दलों ने राज्यसभा के सभापति के इस फैसले की निंदा की है। उन्होंने इसे मोदी सरकार का अधिनायकवादी फैसला बताया है। विपक्ष का कहना है कि, पिछले सत्र की दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर सांसदों को निलंबित करने के लिए सरकार की ओर से लाया गया प्रस्ताव अप्रत्याशित और राज्यसभा के कामकाज व प्रक्रियाओं से संबंधित नियमों का उल्लंघन है।

विपक्ष ने कहा है कि राज्यसभा में विभिन्न दलों के नेता आज बैठक करेंगे और सरकार के अधिनायकवादी फैसले का विरोध करने और संसदीय लोकतंत्र की रक्षा के लिए आगे के कदम पर विचार करेंगे। विपक्ष के इसी बयान से साफ हो रहा है राज्यसभा में आज विपक्ष 12 सदस्यों के निलंबन पर जमकर हंगामा कर सकता है। हालांकि, सरकार का कहना है कि वो विपक्ष के साथ सार्थक चर्चा चाहती है। खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि सरकार संसद में शांति चाहती है और सभी दलों से सहयोग करने के लिए तैयार है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: